इंदौर,आकाश धोलपुरे। कोरोना वायरस से आम लोग ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े प्रहरी भी इसका शिकार हो रहे है, जिन्हें कोविड काल मे भले सरकार ने वॉरियर्स के तौर पर आधिकारिक तौर पर मदद की घोषणा नहीं की हो लेकिन बावजूद इसके मीडिया जगत से जुड़े लोग लगातार बीते 5 माह से भी अधिक समय से फील्ड पर रहकर रिपोर्टिंग कर रहे है। वो सिर्फ आपके लिए ताकि आपके साथ कुछ भी गलत हो तो प्रशासन और सरकार को ये समझ आ जाये कि वाकई वो लोग भी कितना सजग है।
इंदौर में एक वरिष्ठ पत्रकार और इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और आज गणपति विसर्जन के दौरान वो और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने एम.पी.ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि वो और उनके परिवार के 14 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। वही उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण जानकारी एम.पी.ब्रेकिंग न्यूज़ से एक वीडियो के जरिये साझा की है। वीडियो में उन्होंने बताया कि कोरोना से डरे नहीं लेकिन प्रशासन के निर्देशों और कुछ स्वयं के नियमों का पालन कर कोविड का विसर्जन हमेशा – हमेशा के लिए किया जा सकता है। आइये जानते है क्या कहा वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा ने……..