इंदौर में चाकू दिखाकर बिजनेसमैन को लूटा, सोना ले भागे बदमाश

पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी भी लगे है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Amit Sengar
Published on -
indore police

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की मंगलम विलास मल्टी में सोमवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों द्वारा चार लोगों से चाकू की नोंक पर तीन सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट लूट कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, तुकोगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

दरअसल पूरी घटना इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की मल्टी की है, जहां फरियादी रेस कोर्स ने बताया एक मल्टी में रहते हैं वह अपनी मल्टी के नीचे पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्किंग करने के लिए आए थे इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और फरियादी को बोला की हमें पहचानते हो इतना कहते ही फरयादी की गले मे हाथ डालकर अंदर की तरफ ले गए और चेन और अन्य जो फरियादीयों ने जो पहना था उतरा लिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों द्वारा जो माल ले जाया गया उसकी अनुमानित कीमत 6 से 7 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी भी लगे है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News