कालेज की प्रिंसिपल को जलाने का मामला, एसआई सस्पेंड, आरोपी छात्र के खिलाफ दिए आवेदन पर नहीं की थी कार्रवाई

Published on -

Indore- Principal Vimukta Sharma Burnt : मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रिंसिपल को जलाए जाने के मामलें में एसआई को सस्पेंड किया गय है, दरअसल BM फॉर्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल को तीन दिन पहले कालेज के ही एक छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, इस हादसे में प्रिंसिपल करीबन 80 प्रतिशत जल गई है उनकी हालत बेहद नाजुक है। इस मामलें में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी छात्र लगातार प्रिंसिपल मेडम को एक साल से धमकी दे रहा था और इसकी शिकायत प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने पुलिस थाने में भी की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसका नतीजा यह हुआ कि छात्र की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ दिए गए आवेदन के बावजूद नहीं हुई थी सुनवाई 

एक साल पहले दिए गए आवेदन पर लापरवाही बरतने के आरोप में एक ASI को सस्पेंड किया गया है।  14 फरवरी 2022 को बीएम फार्मेसी कॉलेज की ओर से छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। छात्र ने आत्महत्या की धमकी दी थी। इस मामले की जांच सिमरोल थाने में पदस्थ एएसआई संजीव तिवारी को सौंपी थी। उन्होंने जांच में लापरवाही बरती। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें रक्षित केंद्र महू में अटैच किया गया है।

सोमवार को कालेज परिसर में छात्र ने प्रिंसिपल को लगाई थी आग 

घटना  सोमवार शाम की है जब कालेज के ही एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज पार्किंग में  प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आरोपी छात्र अभिषेक कालेज का विवादित छात्र था उसने पहले भी कालेज के स्टाफ के एक कर्मचारी को चाकू मारने की कोशिश की थी, मार्कशीट को लेकर उसका विवाद प्रबंधन से चल रहा था, सोमवार को वह कालेज पहुंचा और जब प्रिंसिपल अपने घर जाने के लिए कालेज से निकल कर कार में बैठने लगी तो छात्र ने उन पर अपनी बाइक से निकाला पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी, घटना में आरोपी छात्र खुद भी 15 प्रतिशत झुलस गया, उसका भी इलाज अस्पताल में जारी है। आग की चपेट में आते ही प्रिंसिपल तेजी से कालेज के अंदर की तरफ़ भागी लेकिन उनके कपड़ों ने आग पकड़ ली थी, जिसके वजह से और ज्यादा आग से घिर गई, किसी तरह स्टाफ ने आग बुझाई और उन्हे अस्पताल लाया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News