इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर के ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल प्रबंधन की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई है। दरअसल, इंदौर के इतिहास में पहली बार किसी निजी अस्पताल के डॉक्टर्स व कर्मचारियों ने मिलकर एक संघर्ष समिति बनाई है। इसी समिति का नाम ग्रेटर कैलाश संघर्ष समिति रखा गया है जो इन दिनों अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लामबंद होकर विरोध जता रही है।
बता दे कि बीते माह शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में स्थित ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर अनिल बंडी और सलाहकार डॉ. विवेक श्रीवास्तव के बीच विवाद इतना बढ़ गया था मामला प्रबंधक के कैबिन से होकर सार्वजिनक तौर पर बाहर आ गया था। ये विवाद शहर के पलासिया थाने तक पहुंचा था लेकिन डॉ. विवेक श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रकरण दर्ज हुआ था लेकिन बाद में पुलिस ने शिकायत, झूठी मानकर अस्वीकार कर दी थी। इसके बाद से अन्य डॉक्टर्स और कर्मचारी लामबन्द हुए और उन्होंने ग्रेटर कैलाश डॉक्टर एंड हॉस्पिटल स्टॉफ वेलफेयर समिति के जरिये विरोध जताना शुरू कर दिया है। शनिवार को मीडिया से मुखातिब हुए समिति के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अनिल बंडी पर कई गम्भीर आरोप लगाए। समिति ने विवाद की वजह साफ कर आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने प्रायोजित माध्यम के जरिये विवाद को तोड़ मरोड़कर कर सार्वजनिक किया था और प्रबंधन ने चिकित्सा संकाय की छवि धूमिल करते हुए डॉक्टरो को दलाल, भेड़िया और डाकू जैसे संबोधन दिए थे।
ग्रेटर कैलाश संघर्ष समिति का आरोप है कि 29 अगस्त को अस्पताल के नियमित सलाहकार डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव को कैबिन में होते हुए प्रबंधक डॉ. अनिल बंडी ने मिलने से इंकार कर दिया था जिसके बाद डॉ. विवेक श्रीवास्तव बिना अनुमति के कैबिन में जा पहुंचे थे जिसके आक्रोश में आकर डॉ. अनिल बंडी ने डॉ. विवेक से हाथापाई की थी जिसके चलते डॉ. विवेक को हाथ मे गम्भीर चोंट आई थी। दरअसल, इस विवाद के बाद अब डॉक्टर और स्टॉफ अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर, डॉक्टर्स और कर्मचारियों के वर्षो से रुके मानदेय, वेतन के करोड़ो रूपये अटके पड़े है। वही समिति ने कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहने का आरोप क्स साथ जारी किए गए प्रेस नोट में बताया कि नोटबंदी के दौरान फर्जी बिलिंग और आर्थिक अनियमितता के चलते ही आयकर और प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी जिसके बाद से डॉक्टरो व अन्य सेवा प्रदाताओं का वेतन मानदेय रुका हुआ है। वही समिति ने बताया कि कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर्स और स्टॉफ ने समाज सेवा की है बावजूद इसके कई कटौतियां हम पर लाद दी गई है। समिति ने ये भी स्पष्ट किया कि कोरोना काल का वेतन या मानदेय नही रुका है बल्कि डॉक्टरो और अस्पताल प्रबंधन का वेतन संबंधी विवाद 2 साल से भी पुराना है। इधर, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में उपजे विवाद के बाद अब अन्य निजी अस्पतालों के मन मे ये आशंका है कि कही उनके डॉक्टर और स्टॉफ भी इसी तरह की समिति बनाकर आने वाले समय मे विरोध पर न उतारू हो जाये।