एमपी में बढ़ता कोरोना का कहर, अब यहां मिले 4 और पॉजिटिव मरीज

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जहां प्रदेश का इंदौर जिला इस वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वही जिले में चार लोगों में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण दिखने पर इसकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है। शुक्रवार को इंदौर के स्वास्थ्य विभाग ने 4 नए मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग ने की गई जांच में पाया है कि इन मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं। जिसके बाद उन मरीजों को आइसोलेशन वर्ड में भेज दिया गया है। बता दे कि प्रदेश के इंदौर जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा भोपाल,, जबलपुर ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी में भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं। कल तक मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 थी और आज यह संख्या बढ़कर 27 हो गई है। जिसमें कोरोना के चलते इंदौर एवं उज्जैन में एक-एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सभी लोग अपने घर के अंदर रहे, घर से बाहर ना निकले और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश और निर्देश का पालन करें। साथ ही प्रदेश प्रशासन जनता की जरूरतों का सामान भी उन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News