इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर में अब उन दुकानदारो की खैर नही जो दुकान होने के बावजूद अपने उत्पाद दुकान के बाहर रखते है। दरअसल, इंदौर की बिगड़ती यातयात व्यवस्था और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी के चलते निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब ऐसे दुकानदारो पर कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते निगम आयुक्त आशीष सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए संकेत दिए है कि आगामी दिनों में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीमें शहर के मुख्य बाजारों की ओर रुख करेंगी। निगमायुक्त ने बताया कि मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़क को अवरुद्ध करने वाले दुकानदारों पर निगम कड़ी कार्यवाही करेगा। निगम की टीम पहले उस क्षेत्र में अनाउंस कर सामान उठाने की अपील करेगा नहीं मानने वालों पर निगम सामान जब्त करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी करेगा। निगमायुक्त ने यह भी कहा कि शहर में सांची पॉइंट के नाम पर अतिक्रमण करने वालों और सांची पॉइंट में सांची के अलावा उत्पाद बेचने वालों की सूची तैयार की गई है। जल्द ही इनके खिलाफ निगम कार्यवाही करेगा।