Excise Department: इंदौर शहर में नए वित्तीय वर्ष से शराब की दुकानों के लिए आबकारी विभाग टेंडर बुलाना शुरू करने वाला है। दलअसल शहर में आबकारी विभाग द्वारा अभी तक 139 दुकानों की नीलामी की जा चुकी है। लेकिन अभी भी बचे हुए 14 ग्रुप की तकरीबन 34 दुकानों के लिए आबकारी विभाग द्वारा टेंडर बुलाया जाना है। जानकारी के अनुसार इसकी प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होने वाली है और 4 मार्च को इन दुकानों का निर्णय लिया जाएगा।
1509 करोड़ रूपए का राजस्व जुटाना लक्ष्य:
आपको बता दें इससे विभाग का लक्ष्य साल 2024-25 के लिए तकरीबन 1509 करोड़ रूपए का राजस्व जुटाना है। यह राजस्व सिर्फ लाइसेंस शुल्क से इकट्ठा करने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है। हालांकि अब तक इसमें से 1148 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। लेकिन अभी भी यह कुल टारगेट का मात्र 76.06 प्रतिशत ही है।
50 समूह की 139 दुकानों का ही नवीनीकरण:
जानकारी के अनुसार 34 दुकानों के लिए अभी भी आबकारी विभाग को ठेकेदार नहीं मिले है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे का कहना है कि ‘इंदौर जिले की टोटल 64 ग्रुप की 173 दुकानों में से अभी तक 50 समूह की 139 दुकानों का ही नवीनीकरण हो पाया है। हालांकि साल 2023-24 के प्रचलित मूल्य में 15 प्रतिशत वृद्धि कर साल 2024-25 के लिए आरक्षित मूल्य 1509 तय कर लिए गया है।’
दरअसल अभी तक इनसे 1148 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। लेकिन बचे हुए 14 समूहों की 34 दुकानों के लिए टेंडर बुलाना अब शुरू किया जाएगा। वहीं आपको बता दें की पहली बार ऐसा हुआ है जब 43 ग्रुप ने स्वेच्छा से 15 प्रतिशत शुल्क बढ़ाकर दुकानों का रिन्युअल करवा लिया है। हालांकि इसके बाद अब जो टेंडर बुलाए गए है अब वे 22 फरवरी को खोले गए है।