गणतंत्र दिवस पर सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था नकली फौजी, ऐसे पकड़ा गया

इंदौर/महू, आकाश धोलपुरे| महू छावनी (Mhow Cantonment) में गणतंत्र दिवस (Republic Team) के दिन जगह जगह तिरंगे के साथ फोटो लेने वाले एक नकली फौजी (Fake Army Man) को पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस टीम ने पकड़ा है| बताया जा रहा है पकड़े गए व्यक्ति का नाम मिथुन पुत्र रामप्रसाद निवासी राजगढ़ है। वह कपारो कंपनी में नौकरी करता था|

जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति सेना की वर्दी में महू छावनी क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान उसने कई स्थानों पर तस्वीरें भी लीं। इसी दौरान सेना के जवानों ने देखा और पूछताछ की। पूछताछ में वो घबराया और अपने आपको सेना का जवान बताया और महू में ही तैनात बिहार रेजीमेंट का नाम लिया। लेकिन शंका होने पर जवानों ने और पूछताछ की| जब पूछताछ में उसने मोबाइल फोन पर एकआईडेंटिटी कार्ड दिखाया। वो कार्ड किसी और व्यक्ति का सीएसडी कैंटीन कार्ड था। इसके बाद सेना की इंटेलिजेंस यूनिट को जानकारी दे दी गई।

इंटेलीजेंस टीम ने उससे पूछताछ की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया कि मिथुन का सपना था कि वह सेना में भर्ती हो लेकिन चयन नहीं हुआ। अपने सपने को पूरा करने के लिए इसीलिए वह सेना की वर्दी पहनकर घूमता था। लेकिन मंगलवार को नकली फौजी असली जवानों के हाथ चढ़ गया| फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News