इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट मार्केट में फैलाकर चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सब्जी मंडी में जाकर नकली नोट खपाने का काम करता था आरोपी के पास से 100, 200 500 व 2000 रुपये के कुल दो लाख 53 हजार के नकली नोट बरामद हुए है।
दरअसल, इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स नोट छाप कर मार्केट में नकली नोटों का जाल बिछा रहा है। इसके लिए वह नोटों का बंडल साथ में लेकर सब्जी मंडी में खपाने जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर क्राइम ब्रांच ने बाद बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में नकली नोट पुलिस ने बरामद किये।
ये भी पढ़ें – ग्वालियर में सिंधिया का विरोध, कांग्रेस ने महल गेट के पास चिपकाये पोस्टर
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजरतन पिता अनिल तायडे बताया है। आरोपी के पास एक बैग था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखे 100, 200, 500 व 2000 के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए है। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि आरोपी राजरत्न ने पूछताछ में बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य नोट चलाना होता था और उसके लिए वह स्थानीय ठेले व सब्जी वालों को अपना शिकार बनाता था।
ये भी पढ़ें – इस डांसर ने कुछ अलग अंदाज में किया शिव तांडव, बन रहा लोगों की पसंद, जमकर हो रहा वायरल
नकली नोट खपाने वाला कानून के शिकंजे में#IndorePolice pic.twitter.com/f6GDNIwhsr
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 9, 2021
इधर, आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से नोट छापने का प्रिंटर, हाई क्वालिटी का नोट पेपर, ग्लास कटर, लैपटॉप व कई सामग्री जो नोट छापने के उपयोग में आती है उसे पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी पिछले दो माह से नोट बनाने का काम कर रहा था लिहाजा इसे लॉक डाउन या कोरोना के आर्थिक साइड इफेक्ट के तौर पर भी देखा जा सकता है। फिलहाल, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक कहां-कहां कितने नकली नोट खपाये हैं हालांकि नकली नोट के शिकारी ने ये स्वीकार किया है कि उसने 2 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट इंदौर के सीमावर्ती गांवो में खपाये है।