चुनाव आयोग : पूर्व IAS अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी

अनूप चंद्र पांडेय

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूपी कैडर के 1984 के रिटायर आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडेय (Retired IAS officer Anoop Chandra Pandey) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत के राष्ट्रपति (President of India)  ने अनूप चंद्र पांडेय को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, जिसके बाद आज बुधवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन कार्यालय में पदभार संभाला। वे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग पदों पर रहे हैं।वही अनूप चंद्र पांडेय कई मंडलों के कमिश्नर रह चुके हैं तो वहीं कई जिलों के डीएम भी रहे हैं।

 MP Weather Alert: मप्र के 8 संभागों में बारिश के आसार, एक हफ्ते बाद मानसून देगा दस्तक

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बेच (उत्तरप्रदेश) के सेवा निवृत्त अधिकारी  अनूप चंद्र पांडेय को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) में प्राधिकार के प्रकाशन की तिथि से निर्वाचन आयुक्त (election commissioner) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में भारत का राजपत्र 8 जून 2021 में अधिसूचना जारी की जा चुकी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)