अंतिम फ्लाइट में तिरंगा भेंटकर हाजियों को विदा किया

Published on -

Indore Haj Pilgrims : इंदौर हज यात्रा के लिए मंगलवार को आखरी फ्लाइट रवाना हुई, जिसमे करीब 165 यात्रियों को हज कमेटी में भारत की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज देकर विदा किया। पिछले कई दिनों से इंदौर से सीधे हज यात्रा के लिए जाने का सिलसिला चल रहा था। सैकड़ो लोग पवित्र हज यात्रा 2023 के लिए इंदौर से जिद्दा (मक्का) के लिए रवाना हुए वहीं आज इंदौर से अंतिम फ्लाइट में करीब 165 हज यात्री मुंबई होते हुए जिद्दा के लिए रवाना हुए।

परिजनों ने नम आंखों से विदा किया

इंदौर विमानतल पर परिजनों ने नम आंखों से उन्हें विदा किया। इंदौर से जाने वाली आखरी फ्लाइट से जाने वाले हज यात्रियों का हज कमेटी द्वारा हिंदुस्तान की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा भेंटकर उन्हें विदा किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हज कमेटी के सदस्य हैदर अली महूवाला, शिया बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला, हज कमेटी के डॉक्टर रियाज पटेल, जिया भाई, डॉक्टर मजीद खान,सद्दाम पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News