Fire In Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के आरएनटी मार्ग पर स्थित सेंट्रल मॉल में आज सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद मॉल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में मौजूद एक दुकान से आग लगना शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी। हालांकि मॉल के कर्मचारियों की सूझबूझ से आग बुझाने में सफलता पाई गई। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी और मौके पर बुला लिया गया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग तो बुझा दी, लेकिन पूरे मॉल में धुआं धुआं फैल गया। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मॉल में आग लगी थी और उस वक्त मल्टीप्लेक्स में फिल्म के शो चल रहे थे। ऐसे में तो बंद करवा कर तुरंत लोगों को मॉल से बाहर निकाल दिया गया। वहीं धुआं बाहर निकालने के लिए बड़े-बड़े पंखों की मदद ली गई।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी है। लेकिन आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया। क्योंकि मॉल में काफी ज्यादा लोग मौजूद थे। इस हादसे से 5 साल पहले ट्रेजर आइलैंड मॉल में आग लगी थी। वहीं आज भी बेसमेंट के हिस्से में लगी थी और इस मॉल में भी बेसमेंट में ही आग लगी।