इंदौर,आकाश धोलपुरे। आधुनिकता की चादर ओढे शहर इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सामने आने के बाद कई लोगो के होंश उड़ गए। दरअसल, इंदौर (indore) में 2 जिम ट्रेनर्स (gym trainer) ने ऐसा काम किया कि अब वो कानूनी शिकंजे में आ चुके है बताया जा रहा है कि ट्रेनर्स की सलाह को युवक में मान लिया और फिर उसके साथ ऐसा कुछ हुआ जो सोचा नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़े…Job Alert: यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका! होगी आकर्षक सैलरी, 4 अप्रैल तक कर पाएंगे आवेदन
बता दें कि जिम ट्रेनर (gym trainer) की सलाह पर युवक को कार्डियक उत्तेजक इंजेक्शन लिया जिसके बाद उसे यूरिनल संक्रमण हो गया वही युवक की शिकायत पर जिम प्रशिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, फिटनेस को बढ़ाने की चाहत में पीड़ित ने इंदौर के अनूप नगर मे जिम ज्वाइन किया, जिसके बाद आरोपी जिम प्रबंधन सफीक, अलीसा सोनू खान और रहीस खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े…Jabalpur News: जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, कृषि विश्विद्यालय का प्रोफेसर निकला भूमाफिया
बताया जा रहा है कि एमआईजी पुलिस को मिली शिकायत में सियागंज निवासी अब्दुल मजीद ने बताया कि आरोपी सोनू और रहीस ने उसे मेफेन्टरमाइन सल्फेट एक हृदय उत्तेजक इंजेक्शन दिया जिसे लेने के कुछ ही घंटों बाद उसे यूरिन जाते समय तेज दर्द और जलन होने लगी, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।