इंदौर में अमानवीय कृत्य के बाद हिंदू जागरण मंच ने मचाया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मूलतः अलीराजपुर के रहने वाले एक 22 वर्षीय छात्र की इंदौर (indore) के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले उसके मकान मालिक और इसके दोस्तों ने निर्ममता से पिटाई कर दी। वही पिटाई के दौरान उसके प्रायवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। इसके बाद घर पहुंचकर छात्र ने अपनी दोनों बहनों की हकीकत बताई तब थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। इधर, बर्बरता से पिटाई के मामले के बाद हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतर गया और संगठन ने पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचकर हंगामा कर ज्ञापन सौंपकर अपहरण और जान से मारने के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने की मांग की।

यह भी पढ़े…बुरहानपुर : ताप्ती नदी को लेकर अलर्ट जारी, बैतूल स्थित पारस डेम के गेट खोले गए


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”