इंदौर, आकाश धोलपुरे। कुछ शरारती तत्वों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनल की स्टाइल में ब्रेकिंग फॉर्मेट के तहत आगामी 8 दिनों के लॉक डाउन को लेकर अफवाह फैलायी जा रही है। इस वजह से हर व्यक्ति एक दूसरे से इस बात की पुष्टि करते नजर आ रहा है कि क्या वाकई इंदौर में दोबारा लॉक डाउन लग सकता है ?
लॉक डाउन की अफवाह बीते 2 दिनों से इंदौर में सोशल मीडिया पर जारी है और इस मामले में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से चर्चा में स्पष्ट तौर पर अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस संदर्भ में न तो केंद्र से और ना ही राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश प्रशासन को दिए गए है। जिसका सीधा मतलब है कि इंदौर में लॉक डाउन को लेकर कोई फैसला ही नहीं लिया गया है।
बता दे कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ व्यापारिक संगठनों ने समय मे परिवर्तन जरूर किया है और कई व्यापारिक संगठन स्वेच्छा से बाजार बंद रखने के निर्णय के लिए फिलहाल चर्चारत है, जिसका सीधा मतलब ये है कि यदि शहर हित मे कोई बाजार बंद रहे तो, ये उस बाजार संगठन का फैसला हो सकता है ना कि प्रशासन का।
ये बात साफ है कि आगामी दिनों में कोई प्रशासनिक लॉक डाउन नहीं है और लोग अपनी इच्छा से कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने के लिए स्वयं अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला ले सकते है। किसी पर कोई प्रशासनिक दबाव नहीं है। वही कोविड – 19 के दिशा निर्देशों के पालन के लिए जनता और व्यापारियों को गम्भीरता दिखाना भी वक्त की जरूरत है। ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और कोविड नियमो का पालन कर शहर को स्वस्थ रखने में अपना सहयोग दें।