BJP नेता के बगावती तेवर , पार्टी में मचा हड़कंप

स्पेशल डेस्क रिपोर्ट/इंदौर। इंदौर बीजेपी (BJP) में हड़कंप मच गया है। दरअसल पार्टी के एक बड़े नेता बीजेपी (BJP) का दामन छोड़ कांग्रेस (Congress) का हाथ थामने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो चार बार पार्षद और वर्तमान में एमआईसी मेंबर रह चुके यह कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर के काफी करीब रहे हैं। द्वारकापुरी में दस साल पहले हुए विकास वर्मा उर्फ गुल्टु हत्याकांड में भी ये आरोपी थे लेकिन न्यायालय ने 2019 में उन्हें बरी करते हुए उनके भाई सहित छह अन्य को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। राजनीतिक रसूख के चलते यह हत्या हुई थी और तब यह नेता लगभग सौ दिन तक फरार रहे थे। अब विकास के परिवार के लोग एक बार फिर इस नेता के खिलाफ न्यायालय न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं जिसे लेकर नेताजी काफी चिंतित हैं और सत्ताधारी पार्टी की मदद से इस मामले को निपटाना चाहते हैं।

इधर नेताजी को पार्टी में बनाए रखने की कवायद तेज हो गई हैं । गुरूवार सुबह पूर्व महापौर और वर्तमान में बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ (malini gaur) ने जाकर नेता जी से मुलाकात कर उन्हें मनाने बनाने की कोशिश की लेकिन अब तक की कोशिशें असफल है और उम्मीद की जा रही है कि नेताजी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के सामने कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News