Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का खेल जोरो शोरो से चल रहा है। इसी बीच क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दोनों सटोरियों के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन के हिसाब शामिल हैं।
मुखबरि से मिली थी सूचना
इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भंवरकुआं क्षेत्र के भोलाराम नगर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। वहीं मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना भंवरकुआं के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर दबिश देते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि सटोरियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा था।
पूछताछ में अपराध कबूला
पकड़े सट्टेबाजों का नाम विपिन धाकड़ उम्र 28 साल निवासी शिवपुरी और राहुल रावत उम्र 20 साल निवासी शिवपुरी बताय गया है। पुलिस की पूछताछ में सटोरियों ने बताया कि मोबाइल और लेपटॉप में इंटरनेट से आईडी बनाकर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाने काम करते थे। इसके अलावा सिमकार्ड को पूछने पर आरोपी ने स्वयं और अन्य साथियों के नाम से लेना कबूला है।
गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किया, जिसमें करोड़ों के लेनदेन का हिसाब-किताब शामिल है। फिलहाल पुलिस ने थाना भंवरकुआं में आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 के धारा ¾ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
ऑनलाइन सट्टा और जुआं पर धरपकड़ जारी
दरअसल, शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर कमिश्नरेट ने ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं गैरकानूनी गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद से प्रशासन ने ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी ओर धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट