Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बड़ी खबर सामने आई है। जहां क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार मुखबिर की सूचना पर पंजाब की एक गैंग को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों से अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ अन्य सामान को जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ में जो बातें सामने आई उसका खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक गैंग चलाते हैं। जिनकी दुश्मनी एक दूसरी गैंग से है। वहीं अपराध घटित करने की नीयत से आरोपियों ने बुरहानपुर से हथियार खरीदे थे।
12 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के चौराहे पर एक इनोवा कार की तलाशी ली गई। उस कार में पंजाब और जालंधर के रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 12 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस जब्त किया गया। अवैध हथियार मामले में पुलिस ने गुलमेर, जगसीर, प्रिंस, अजय और विपिन को गिरफ्तार किया है।
शिशु नामक गैंग चलाते थे आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो यह बात निकाल कर सामने आई के आरोपी शिशु नमक गैंग चलाते हैं। जिनकी दुश्मनी शेरा गैंग के साथ है। वहीं इन आरोपियों के ऊपर दुश्मनी के चलते हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्जनों अपराध दर्ज हैं। अवैध हथियार खरीदने को लेकर आरोपियों की मंशा अपराध घटित करने की थी। पुलिस द्वारा अब इस बात की पूछताछ की जा रही है कि अभी तक आरोपियों ने कितने हथियार खरीदे हैं और कहां-कहां उसका इस्तेमाल किया है। वहीं पुलिस का मानना है कि सही समय पर गिरफ्तारी हो जाने से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है।
आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी
पकड़े गए आरोपीयो से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसमें और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। अवैध हथियार की खरीद फरोख्त मामले को लेकर भी पुलिस अपने एंगल से जांच कर रही है। निश्चित ही इस पर भी कार्यवाही पुलिस करेगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट