इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण शिकायत पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। युवती का अपहरण हुआ है या बात कुछ और इसे लेकर फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर इंदर चौधरी निवासी पीपल्याकुमार निपानिया रोड की इनोवा कार में इवेंट के काम से जा रही युवती और उसकी दोस्त को कनाडिय़ा रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी लेकर जाया जा रहा था। तब ही सेवाकुंज अस्पताल के पास एक अन्य कार चालक ने उनकी कार के सामने कार अड़ाई और उसमें से रितेश राजपूत निवासी पालदा और उसके साथी उतरे और दोनों युवतियों और ड्रायवर इंदर के साथ मारपीट की। इसके बाद मारपीट करने वाला एक युवक एक युवती को कार में अगवा कर ले गया।
यह भी पढ़े…Job: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी का मौका, 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जाने डीटेल
बताया ये भी जा रहा है कि अपहरणकर्ता कार की चाबी भी साथ ले गया और ड्राइवर और दूसरी युवती बमुश्किल कनाडिय़ा थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई इसके बाद घेराबंदी की तो अलसुबह एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया लेकिन युवती का पता नही चल सका। वही जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया उसने बताया कि युवती को भोपाल की ओर ले जाया गया है। इधर, इस जटिल मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि कनाड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक संवेदनशील घटना रिपोर्ट की गई थी कि एक युवती को कुछ लोग उठाकर ले गए है। लेकिन जब पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि युवती का रितेश राजपूत नामक युवक से पहले से संबंध रहा है। वही पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसमे लड़की ने बताया था कि रितेश ने उससे शादी की है। रितेश के एक साथी ने बताया कि रितेश और युवती बाइक से भोपाल की ओर गए है। वही पुलिस की टीम लगातार उन्हें ढूंढने के प्रयास कर रही है जिसके बाद खुलासा हो जाएगा कि क्या घटनाक्रम हुआ था। वही उन्होंने बताया कि पहले भी लड़की रितेश के साथ जा चुकी है। वही ये पता चला है कि उसका विवाह रितेश के साथ हो चुका है। वही पूरा मामला राजी मर्जी का प्रतीत हो रहा है वही दोनों के मिलने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़े…बच्चों के लिए बेस्ट इंडोर गेम्स
डीसीपी ने ये भी बताया कि युवती की सहेली की शिकायत थी कि मैं और मेरी दोस्त काम पर से लौट रहे थे उस वक्त कुछ लोग और हमारी कार को रोका इसके बाद वो उसकी दोस्त को अपने साथ ले गए। वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अपहरण का मामला दर्ज किया और पड़ताल शुरू की तो शुरुआत के कुछ घण्टो में स्पष्ट हो गया कि लड़की की पहचान ये है वही रितेश नामक संदेही लड़का उसे ले गया है। वही पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में अगर शिकायत झूठी पाई गई तो कानूनी प्रावधान के तहत जांच के आधार पर फरियादी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, युवती का अपहरण हुआ है या बात कुछ और है इन सब सवालों के जबाव युवक और युवती के मिलने पर ही मिल पाएंगे।