इंदौर।
इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। जिसमें इंदौर में नगर निगम शहर में कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी के ज़रिए लोगों से उनकी जरुरतों की लिस्ट मांगी जाएगी। वहीं इस लिस्ट के आधार पर प्रशासन लोगों को उनकी जरूरत की वस्तुओं को उन तक पहुंचाएगा। यही नहीं शहर के हालत को देखते हुए यहां अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जाएगा।
दरअसल इंदौर जिला प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला है। जहां आए दिन कोरो ना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने जिले को पूर्ण लॉक डाउन कर दिया है। जहां जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए कुछ वक़्त निर्धारित किए गए थे किन्तु इंदौर की जनता द्वारा उचित तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने की वजह से अब प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि वे स्वयं जनता तक उनकी मूलभूत वस्तुएं पहुंचाएं। जिनसे जिले में संपर्क का ये चैन तोड़ा जा सके। वहीं जिले के हर इलाकों पर सख्त नजर रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।