Indore News : अपराधियों की धरपकड़ और अवैध कारोबारियों तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए इंदौर पुलिस जिले में ऑपरेशन प्रहार चला रही है, कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से 20 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है।
चैकिंग के दौरान पकड़ा तस्कर, 20 लाख की ब्राउन शुगर जब्त
पुलिस ने गांधीनगर में वाहन चैकिंग के दौरान सुपर कॉरिडोर पर लाल रंग की अपाचे बाइक से आ रहे मोहित शर्मा निवासी चंदननगर को गिरफ्तार किया है, तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 205 ग्राम शुगर जप्त हुई है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने बताया ये शहर के बाहर से ब्राउन शुगर लाकर शहर के कई इलाकों में से बेचता था वहीं अब इसके अन्य पेडलर्स और इसके कंज्यूमरों की भी तलाश की जा रही है।
राजस्थान के रास्ते इंदौर में आ रही ब्राउन शुगर
डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार राजस्थान के रास्ते ही इंदौर में आ रही है ब्राउन शुगर आ रही है, क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह राजस्थान के रास्ते इंदौर सहित जिले के कई इलाकों में यह ब्राउन शुगर को लेकर आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस साल में अब तक 100 आरोपियों को पकड़ चुके हैं जो शहर के लोगों को नशे के गिरफ्त में झोंक रहे हैं ।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट