Indore News : तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Amit Sengar
Published on -

Indore News : 15 अगस्त के दिन थाना छतरीपुरा में निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने के मामले में अब राजनीति गरमाती नजर आ रही है इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार छतरीपुरा थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और घटना मैं निष्पक्ष जांच करते हुए असली दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की राष्ट्रीय ध्वज के हुए अपमान को लेकर पहुंची कांग्रेस ने लिखित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।

यह है मामला

सोमवार छतरपुर थाने का घेराव शहर कांग्रेस में किया बीती 15 अगस्त पर तिरंगा यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ के मुद्दे में आप-कांग्रेस भी मैदान में नजर आ रही है शहर अध्यक्ष के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छतरीपुरा थाने पर जमकर नारेबाजी की ओर बीते दिनों की घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। करीब 1 घंटे से अधिक प्रदर्शन घेराव किया और जमकर नारेबाजी की गई।

कांग्रेस के कार्यकर्ता अक्षय बम ने मीडिया से बात करते हुए यहां तक कहा कि आगामी 5 से 6 दिनों में घटनाक्रम में शामिल सही लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो थाना पर ताला लगाया जाएगा। ताले लगाने वाली बात का तर्क देते हुए अक्षय ने कहा कि जब पुलिस को काम ही नहीं करना है तो ताले लगाए जाएंगे।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News