Indore News : साइबर ठगी का नया पैंतरा, बिना किसी लिंक या ओटीपी के बैंक खाते से 56 हजार रुपए पार, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -
indore

Indore News : बगैर लिंक आए बगैर ओटीपी मांगे ठगी की एक वारदात तुकोगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है जिसमे फरियादी लक्ष्मण कुमार के 56 हजार रुपये की ठगी ऑनलाइन ठगे गए है ऑन लाइन हुई ठगी को लेकर फरियादी को खुद नहीं मालूम कि किस तरीके से ठग ने उसके बैंक अकाउंट से इतनी बड़ी रकम निकाल ली है हालांकि पुलिस तुकोगंज ने ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की है।

यह है मामला

इंदौर में रोजाना किसी न किसी थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज की जाती इसी परंपरा में तुकोगंज थाना में फरियादी द्वारा खुद के साथ हुई 56 हजार की ऑनलाइन ठगी की शिकायत की गई जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है पुलिस द्वारा फरियादी से पूछा गया कि किसी तरह की कोई लिंक या कोई ओटीपी आपसे मांगा गया तो फरियादी ने इनकार करते हुए उसके साथ हुई ठगी में समझ ना आना और रुपयों की चपत लगना बताया है फरियादी द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है और आरोपी तक पहुंचने का पुलिस का प्रयास निरंतर जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”