Indore News : देह व्यापार की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस ने कड़ा प्रहार करते हुए बड़ा फैसला लिया है, इंदौर पुलिस प्रशासन ने एक महिला आरोपी को एक साल के लिए उसके घर से बे-दखल कर दिया है, पुलिस के इस आदेश एक बाद महिला उस घर में एक साल तक नहीं आ सकती।
फरवरी में पुलिस ने मारा था छापा
एडिशनल डीसीपी (क्राइम ) राजेश डंडोतिया ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में फरवरी में देह व्यापर से सम्बंधित मामला दर्ज हुआ था जिसमें चार युवतियां और एक युवक पकड़ा गया था, फिर लगातार सूचना मिल रही थी जो महिला पकड़ी गई थी वो उस फ़्लैट में अवैधानिक रूप से देह व्यापार की गतिविधियाँ चला रही है जिससे माहौल ख़राब हो रहा है।
![Indore News : देह व्यापार पर पुलिस का कड़ा प्रहार, आरोपी महिला को एक साल के लिए किया घर से बे-दखल](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/09/mpbreaking32563637.jpg)
रहवासियों की शिकायत के बाद अब कड़ा एक्शन
रहवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ एक्शन लिया है और पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर द्वारा अनावेदिका निवासी जी-20, वल्लभ ट्वीन्स अपार्टमेंट, श्रीकृष्ण एवेन्यु फेस-03, लिम्बोदी जिला इन्दौर को अनैतिक रूप से देह व्यापार का संचालन किये जाने पर संपत्ति से एक वर्ष के लिए बेदखली आदेश जारी किया गया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट