इंदौर के आर्थोपेडिक सर्जन की हैदराबाद में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से दर्दनाक मौत

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के एक आर्थोपेडिक सर्जन की हैदराबाद में दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि इंदौर शहर के ईएसआइसी अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के प्रमुख व आर्थोपेडिक सर्जन डा. पंकज जैन की हैदराबाद मे लिफ्ट मे चढ़ने के दौरान डक्ट में गिरने से मौत हो गई, डाक्टर पंकज जैन अपने परिवार के साथ हैदराबाद गये थे जहां होटल लैंडमार्क में रुके थे, हादसा इसी होटल में हुआ।

यह भी पढ़ें.. सांची ने दूध की बढ़ाई कीमत, सोमवार से चुकाने होंगे ज्यादा दाम

बताया जा रहा है कि पत्नी और दो बेटियों के साथ डा. जैन हैदराबाद की होटल में शुक्रवार रात को रुके थे। होटल में लिफ्ट के लिए बनी डक्ट को उन्होंने गलती से लिफ्ट समझ उसका गेट खोला, उसी दौरान वहां के गलियारे की लाइट गुल हो गई। वे लिफ्ट समझकर डक्ट की ओर बढ़े और होटल की चौथी मंजिल की लिफ्ट की डक्ट से नीचे गिर गए। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे के चंद सेकंड बाद ही उनकी चीखने की आवाज सुनकर सभी नीचे की तरफ़ भागे और फौरन डॉ पंकज को लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन गिरने से ही मौके पर उनकी मौत हो गई, अस्पताल में डाक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डॉ पंकज का शव शनिवार को एयर एम्बुलेंस से इंदौर लाया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News