Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना किशनगंज ने आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस आरोपी के पास करीब डेढ़ लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। दरअसल, आसामाजिक तत्वो ओर अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु चेकिंग के लिए निर्देशद दिया गया है, जिसके तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली थी सूचना
इंदौर जिले के किशनगंज थाना पुलिस को 20 तारीख की रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने मां वैष्णों देवी ढ़ाबे के सामने भाटखेड़ी फोरलेन रोड पर स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक MP09V6349 को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को गाड़ी में से अवैध अंग्रेजी शराब की 34 पेटी बरामद हुई, जिसमें 375 लीटर शराब था। इसकी कीमत बाजार में 1,47,636 रुपए बताई जा रही है।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल पिता देवराम गुर्जर उम्र 32 निवासी गुलझरा जिला धार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अपराध क्रमांक 329/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक कुलदीप खत्री थाना प्रभारी थाना किशनगंज मोहन देवडा, रियाज खान, जगदीश मीणा और फतेहसिंह जाट ने सराहनीय भूमिका निभाई।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट