Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाने में धोखे और फरेब का शिकार हुए तीन फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, बंटी और बबली गैंग के लोगों ने दूसरे के प्लॉट और फ्लैट को अपना बताकर करोड़ों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों में पति-पत्नी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला…
1 आरोपी फरार
पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने प्लॉट और फ्लैट के नाम पर धोखा देकर तीन अलग-अलग फरियादियों से तकरीबन एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामले में दो आरोपीय के गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक के फरार होने की बात कही है। राजेश दंडोतिया ने यह भी कहा कि अब यह धोखाधड़ी का मामला जब मीडिया में आया है तो उम्मीद है कि और भी कई फरियादी सामने आएंगे। वहीं बाणगंगा थाने की पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्लॉट देखने पर पता चला धोखाधड़ी
फरियादियों को फरेब की जानकारी उस वक्त मिली जब उन्होंने आरोपियों से कहा कि हमारे प्लॉट की रजिस्ट्री कर दो। इस दौरान आरोपियों ने बहाना बनाया कि अभी सर्वर डाउन है और फिर जब प्लाट देखने गए तो वहां असली प्लॉट मालिक आया और उसने बताया कि इस प्लॉट मेरा मालिकाना हक है, जोकि पिछले कई सालों से मेरे पास है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट