इंदौर में हुआ पथराव, दो पक्षों का विवाद पहुंचा थाने

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। आए दिन बढ़ते अपराधों के चलते हैं आपराधिक नगरी के रूप में बदनाम होते इंदौर ( Indore) में गुरुवार को फिर तनाव का माहौल बन गया। जब पश्चिम क्षेत्र में दो पक्ष इस कदर आपस में भिड़ गए की पत्थरबाजी शुरु हो गई और नौबत पुलिस तक आ पहुंची।

यहां भी देखें- MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावर नगर की है जहां मौके पर पथराव के साथ ही गोली चलने की जानकारी भी सामने आई है लेकिन पुलिस ने गोली चलने की बात को इनकार कर दिया है।

यहां भी देखें- MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश, आम जनता को होगा लाभ

 अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक महावर नगर मुख्य मार्ग पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। विवाद के दौरान गुप्ता और बिंदोरिया परिवार आमने – सामने हो गए। पुलिस के अनुसार जमीन के कागज गुप्ता परिवार ने तो बता दिए है लेकिन बिंदोरिया परिवार कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया है।

यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर 1 पटवारी निलंबित, 10 को शोकॉज नोटिस, वेतन वृद्धि भी रोकी

 पुलिस के अनुसार विवाद की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस अब दोनों ही परिवारों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच में जुट गई है। गनीमत है कि पथराव के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दुसरी तरफ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News