Indore: सांसद को आया इस बात पर गुस्सा, प्रभारी मंत्री के सामने लगाई अधिकारियों को फटकार, देखें Video

Pratik Chourdia
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। आमतौर पर शांत रहकर चेहरे पर मुस्कान रखने वाले इंदौर सांसद (indore mp) शंकर लालवानी (shankar lalwani) को आज अचानक इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बैठक में अधिकारियों को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (tulsi silawat) के सामने जमकर फटकार लगा दी जिसका वीडियो video) अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

यह भी पढ़ें… ब्लैकमेल कर युवक बनना चाहता था करोड़पति, ‘हर्षद मेहता’ वेब सीरीज देखकर आया था आईडिया

दरअसल, इंदौर में बंगाली चौराहा फ्लाइ ओवरब्रिज के साथ ही बीआरटीएस पर प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज की डिजाइन का मामला भी विवादों में आ गया है। बुधवार को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में आयोजित पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक में सांसद शंकर लालवानी भड़क गए। एलिवेटेड ब्रिज की डिजाइन बदले जाने पर शंकर लालवानी ने अधिकारियों को खूब खरी – खोटी सुनाई ।इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के यह तेवर देखकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हैरान रह गए। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने बीआरटीएस पर प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज के डिजाइन बदल दिए जाने पर भी गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने बैठक में ही अधिकारियों को खरी खोटी सुना दी।

यह भी पढ़ें… Indore news: मोबाइल पर गेम खेल रही थी मासूम, सांप ने काटा फिर हुआ ये

बैठक के बाद शंकर लालवानी ने मीडिया से चर्चा में भी बताया कि आखिर उन्हें क्यों गुस्सा आ गया। आम तौर पर सांसद शंकर लालवानी इस तरह से सार्वजनिक तरीके से अपने आक्रोश का इजहार नहीं करते है लेकिन जब बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर सांसद भड़क गए तो प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित सभी लोग हैरान रह गए।

 


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News

Other Latest News