INDORE : लुटेरी दुल्हनों का कहर, किसान परिवार के तीन युवकों को बनाया शिकार, हुई फरार

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हनों ने तीन भाईयों को अपना शिकार बनाया और लूटकर फरार हो गई, मामला किसान परिवार से जुड़ा है, किसान के दो और उसके साढ़ू के एक बेटे को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी। दलालों ने तीनों का रिश्ता तय करने के बदले डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मांगे। दलाल और किसान परिवार के बीच बनी सहमति के बाद तीन लड़कों का रिश्ता तय हो गया, हालांकि लुटेरी दुल्हनों का यह गिरोह सगाई के दौरान ही पैसे और जेवर लेकर फरार हो गया।

यह भी पढे…. लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जुलाई में होगा बकाया एरियर का भुगतान, खाते में 40000 तक आएगी राशि

मामला इंदौर के नजदीक सांवेर तहसील के ग्राम पंचोला की है। यहाँ रहने वाले किसान जगदीश के परिवार को लुटेरी दुल्हन गैंग ने अपना शिकार बनाया, किसान जगदीश का कहना है कि आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जगदीश ने बताया उनके दो बेटे लखन और प्रहलाद के साथ ही साढ़ू के बेटे जितेंद्र की शादी तय की थी। दलाल गणेश किसान के पास रिश्ता लेकर आया, उसने बताया कि रिश्ता लेकर आया था। गणेश ने किसान परिवार को बताया कि उसकी नजर में एक ऐसा परिवार है जो गरीब है उनकी तीन बेटियाँ है जो बहुत अच्छी है यह रिश्ता उनके बेटों के लिए ठीक रहेगा, इसके बाद लखन की शादी मधु के साथ, प्रहलाद की तनु और जितेंद्र की शादी रेखा के साथ तय हुई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur