गोली लगने से घायल हिस्ट्रीशीटर की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या के आरोपियों की तलाश जारी

Two employees engaged in assembly duty died

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में मंगलवार रात को एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनिल पिता जगदीश उर्फ बाबा दीक्षित पर गोली चला दी थी। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल अनिल दीक्षित को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल रैफर किया गया था। जिसके बाद बुधवार को एम.वाय. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा पुराने विवाद के चलते अन्य बदमाशों ने अनिल पर हमला किया था।

यह भी पढ़े…घर में ये 8 पौधे हों तो नहीं होती है पैसों की समस्या


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”