जानिये क्यों कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कहा धन्यवाद !

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के द्वारा अपने घोषणापत्र में किए गए इंदौर के फ्लाईओवर ब्रिज के वादे को पूरा करने के लिए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर : लापरवाही को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहा न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

संजय शुक्ला ने आज यहां जारी किए गए अपने बयान में कहा कि जब इंदौर नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार का अभियान चल रहा था, तब मेरे द्वारा इंदौर तो यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की घोषणा कांग्रेस के वचन पत्र में की गई थी। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर के लिए 5 नए फ्लायओवर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान की है । हमारी घोषणा के अनुसार मुसाखेड़ी , देवास नाका , सत्यसाई चौराहा , मरीमाता चौराहा व आईटी पार्क चौराहा का फ्लाई ओवर मंजूर किया गया है । निश्चित तौर पर इन सभी फ्लाईओवर के बनने से इंदौर का यातायात सुगम होगा अब आवश्यकता इस बात की है कि इनका व के निर्माण के लिए जल्दी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाए और तेज गति से इस काम को शुरू करवाया जाए। संजय शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से इंदौर नगर निगम के अधिकारी एमजी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना को महीनों से लटका कर बैठे हैं, उस तरह की स्थिति का शिकार इंदौर में बनने वाले नए फ्लाईओवर ब्रिज नहीं होना चाहिए । इंदौर शहर की जनता के हित में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur