हार्ट अटैक से हुई मेडिकल छात्र की मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

इंदौर|  इंदौर के डेली कालेज के पिछले हिस्से के गेट पर मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के प्री फाइनल ईयर के छात्र भूरेलाल पिता भांगड़ा वास्केले निवासी अजय बाग कालोनी मूल निवासी खरगोन की लाश संधिग्त परिस्थितियों में मिली थी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मृतक छात्र के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। इधर,  पुलिस इस पुरे मामले को संदिग्ध मानकर पोस्मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। पुलिस दो अलग – अलग डॉक्टर की टीम से पोस्टमार्टम कराया जिसमे प्रारम्भिक तौर पर पता चला है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है। डॉक्टरो ने पुलिस को बताया कि भूरेलाल की धमनियों में ब्लॉकेज थे और हो सकता है वह अलसुबह तेज गति से चलने के कारण उसकी हार्ट बीट बड़ी होगी जिसके चलते उसे अटैक आ गया। इधर, परिजन छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद खरगोन ले गए है। वही पुलिस पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद अब पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दे कि मृत छात्र के भतीजे करण वास्केले ने शव पर चोंट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई थी लेकिन शंका के बाद पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News