कोरोना संक्रमण: देश में तीसरे स्थान पर पहुंचा इंदौर, फिर भी जारी है डॉक्टरों के साथ बदसलूकी

इंदौर. पूरे देश की तुलना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इंदौर में बेहद तेजी से बढ़ रही है. हालत ये है कि इंदौर इस मामले में देश में तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है. कई महानगर जिनकी आबादी इंदौर से भी कहीं ज्यादा हैै वहां भी कोरोना संक्रमितों की तादादा इंदौर से काफी कम है. अकेले इंदौर में देश के 14 राज्यों से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं.

इस भयावह स्थिति के बावजूद लगता है कि इंदौर के कुछ लोग हालात को समझने के लिए तैयार नहीं है. बुधवार को शहर के टाटपट्टी बाखल और सिलावटपुरा इलाके में जांच के लिए गई स्वास्थ विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ऐसे में स्वाथ्य विभाग की टीम को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा. घटना के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. यहां लोग इमारतों के उपर से डॉक्टरों की टीम पर पत्थर फेंक रहे थे.

इससे पहले भी इंदौर में स्वास्थ विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों द्वारा थूके जाने की शर्मनाक घटना सामने आई थी.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News