MP News : डीजीपी सक्सेना इंदौर में उतरेंगे ग्राउंड पर, किसी भी थाने पर पहुंच सकते है औचक निरीक्षण पर।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी क्राइम (Crime) की केपिटल न बने इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग अलर्ट पर है। बता दे कि इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नरी लागू है लिहाजा, प्रदेश के दोनों शहरों पर सरकार की नजर है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) तीन दिवसीय इंदौर दौरे पर आ रहे है। बता दे किमध्य मध्यप्रदेश प्रदेश के डीजीपी बनने के बाद सुधीर सक्सेना का इंदौर में पहला दौरा होगा। ऐसे में डीजीपी के दौरे को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़े…Gwalior News : टेम्पो में चोरी करने वाली महिला गैंग पकड़ी, 10 लाख का सामान बरामद

बताया जा रहा है कि डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena),इंदौर पहुंचने के बाद सबसे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे साथ ही डीजीपी सुधीर सक्सेना इंदौर के किसी भी थाने का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि मुख्य तौर कमिशनेट अधिकारियो का एक समान प्रजेंटेशन हो और वही इंदौर के अपराधों, नवाचार और कानून व्यवस्था और वर्तमान के अपराधों के रिकॉर्ड को लेकर पुलिस महानिदेशक समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़े…लव जिहाद – पति आसिफ की याचिका पर हाईकोर्ट ने डिंडोरी कलेक्टर, SP और SDM को नोटिस किया जारी

उन्होंने बताया कि पीटीएस, आरपीटीएएस, बटालियन सहित पुलिस की अन्य इकाइयों के साथ बैठक होगी और पुलिस महानिदेशक समीक्षा करेंगे। वही उन्होंने बताया कि डीजीपी ग्राउंड स्तर से लेकर किसी भी थाने का औचक निरीक्षण कर अपराधों की स्थिति और डेटा की भी वो जांच कर सकते है। लिहाजा, हर थाने को निर्देशित किया गया है कि वो सभी जानकारी अपडेट रखे ताकि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वो सही डेटा उप्लब्ध करा सके। वही इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इंदौर पुलिस हमेशा तैयार रहती है क्योंकि आकस्मिक स्थिति के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है और जब डीजीपी स्वयं मौजूद रहेंगे तो सभी को निर्देश भी गए है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News