MP News : फर्जी एडवायजरी कंपनी की मास्टरमाइंड पूजा थापा ने किया कोर्ट में सरेंडर। 

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में अलग – अलग नामों से गैरकानूनी तरीके से संचालित की जा रही फर्जी एडवायजरी कंपनियों का हवाला देकर निवेश कराने वाली मास्टरमाइंड ठगोरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दरअसल, पवन तिवारी और पूजा थापा नामक दो शातिरों ने एक मायाजाल बनाकर ऐश की जिंदगी जीने के लिए 350 से ज्यादा लोगो के साथ लाखों की ठगी की थी। सभी निवेशकों की रकम जोड़ दी जाए तो मामला कई करोड़ की ठगी का है।

यह भी पढ़े…Bank Holiday In May 2022: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”