MP: सितंबर के पहले सप्ताह से चलेगी ये 6 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने की तैयारी

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देश सहित मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में कोरोना(Corona) के लगातार बड़े मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां राज्य सरकार ने सख्त पाबंदियां लगाई है। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन, बसों के परिचालन को भी बंद रखा गया है। इसी बीच एक खबर के मुताबिक सितंबर(September) के पहले सप्ताह से ट्रेन(Train) का परिचालन शुरू किया जा सकता है। पश्चिम रेलवे बोर्ड(Western Railway Board) इसको लेकर तैयारियां में जुट गया है। वहीं ट्रेनों की बुकिंग(Booking) की घोषणा संचालन के दो-तीन दिन पहले शुरू की जाएगी।

दरअसल शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल(Ratlam Division of Western Railway) ने मुख्यालय को सप्ताह में 2 दिन 6 स्पेशल ट्रेन(Special Train) चलाने का प्रस्ताव भेजा है। इंदौर पटना एक्सप्रेस(Indore Patna Express), इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस(Indore-Gandhinagar Express), इंदौर-बैरावल(Indore-Bairaval), महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस(Mhow-Indore-Bhopal Intercity Express) और इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस इन छह स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता करके दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलावा जिन अन्य 2 राज्यों के लिए ट्रेन का संचालन किया जाना है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन को पहले ही तरह से अन्य श्रेणियों में बांटा जाएगा। जिसमें आरक्षित(Reserved) और अनारक्षित(Unreserved) कुछ मौजूद होंगे। इसके साथ ही एसी कोच(AC Couch) में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल व कपड़े की चादर नहीं मिलेगी। उन्हें डिस्पोजल चादर खरीदनी होगी और इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi