नगर-निगम ने किया नवाचार, सीवरेज लाइन चोक होने पर अब स्क्रीन पर दिखाई देगी

INDORE  NEWS : इंदौर शहर में कोई भी सीवरेज लाइन चौक होने पर उसे स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इसके लिए नगर निगम ने नवाचर कर 3 आरके कंसेप्ट पर मात्र 35 हजार में कैमरा बनाया है। वर्कशॉप प्रभारी पांडे ने बताया कि निगम द्वारा आर आर आर (3 आर) के कंसेप्ट पर बोरवेल में लगने वाले कैमरे को स्केटिंग पर लगाया जाकर स्क्रीन से कनेक्ट किया गया ,यह कैमरा सीवरेज लाइन चोक होने पर प्रेशर मशीन के पाइप के साथ लाइन के अंदर चले जाएगा तथा सीवरेज लाइन किस प्रकार से चौक है उसकी पूरी स्थिति कैमरे के माध्यम से स्क्रीन पर देखी जा सकेगी।

कम कीमत मे कैमरे 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj