नगर-निगम ने किया नवाचार, सीवरेज लाइन चोक होने पर अब स्क्रीन पर दिखाई देगी

Published on -

INDORE  NEWS : इंदौर शहर में कोई भी सीवरेज लाइन चौक होने पर उसे स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इसके लिए नगर निगम ने नवाचर कर 3 आरके कंसेप्ट पर मात्र 35 हजार में कैमरा बनाया है। वर्कशॉप प्रभारी पांडे ने बताया कि निगम द्वारा आर आर आर (3 आर) के कंसेप्ट पर बोरवेल में लगने वाले कैमरे को स्केटिंग पर लगाया जाकर स्क्रीन से कनेक्ट किया गया ,यह कैमरा सीवरेज लाइन चोक होने पर प्रेशर मशीन के पाइप के साथ लाइन के अंदर चले जाएगा तथा सीवरेज लाइन किस प्रकार से चौक है उसकी पूरी स्थिति कैमरे के माध्यम से स्क्रीन पर देखी जा सकेगी।

कम कीमत मे कैमरे 

इस तरह के कैमरा बड़ी कंपनियों से लेने पर प्रत्येक कैमरे की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए होती है। निगम द्वारा 3 आर के कंसेप्ट पर बनाए गए कैमरा की लागत केवल 35 हज़ार रुपए लगी है। इस कैमरे को उपयोग अन्य कमरों से आसानी से किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि निगमायुक्त हर्षिका सिंह विगत दिवस निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग के प्रभारी मनीष पांडे द्वारा मैरियट होटल के सामने सीवरेज लाइन में चोक होने पर कैमरा लाइन के अंदर डाल कर लाइन के चौक होने की स्थिति स्क्रीन पर पता करने संबंधी डेमो दिया गया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News