Indore Crime News : इंदौर में एक 72 साल की महिला को उसके ही पड़ोसी छात्र ने लाखों की चपत लगा दी है। बताया जा रहा है कि 45 दिनों में छात्र ने कैफ़े रेस्टोरेंट्स में पड़ोसी महिला के पेटीएम से दो लाख साठ हजार रुपए उड़ा दिए। इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक से महिला के पास फोन आया। जैसा कि सभी लोग कहते हैं आज के जमाने में किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसका ही एक उद्धरण सामने आया है।
दरअसल 72 साल की महिला ने अपने पड़ोसी छात्र पर भरोसा कर उसेसे बातचीत की थी। ऐसे में उसी छात्र ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ता है। उसने महिला के पेटीएम से 2 लाख 60 हजार निकाल लिया। इसके बारे में जब बैंक वालों ने महिला को बताया कि उसके खाते से रोज पैसे निकल रहे है तो महिला ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की।
उसके बाद पड़ोसी छात्र द्वारा किए गए इस कारनामे का खुलासा हुआ। साइबर सेल द्वारा बताया गया है कि महिला अपने 55 वर्षीय बेटे के साथ ओमेक्स सिटी में रहती है। उनके ही पड़ोस में एक छात्र रहता है। दोनों एक ही समाज के है। इसी वजह से उससे पारिवारिक संबंध हो गए थे। जब महिला घर पर अकेली थी तब छात्र ने बुजुर्ग महिला को देख उसका डेबिट कार्ड का फोटो ले लिया।
फिर अपने मोबाइल में पेटीएम पर उनका डेबिट कार्ड ऐड कर कैफे, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर गया और भुगतान किया। बड़ी बात ये है कि छात्र पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने के लिए सीवीवी नंबर का उपयोग करता था। जिसके बाद बैंक से महिला के पास फ़ोन गया। ऐसे में महिला ने किसी भी लेनदेन से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई।
ऐसे लगाया साइबर पुलिस ने युवक का पता –
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक ने महिला के खाते से पैसे खर्च किए उसके बारे में साइबर सेल ने पता लगाना शुरू किया। ऐसे में जब साइबर पुलिस ने महिला से पूछताछ की कि घर में कौन-कौन आता है, फोन किसे दिया तो महिला ने अपने पड़ोसी छात्र के बारे में पुलिस को बताया। ऐसे में छात्र से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इंकार कर दिया की उसने नहीं निकाले पैसे। उसके बाद पुलिस ने पेटीएम से किस खाते में पैसे दिए उसकी जानकारी निकाली तो छात्र के पिता का नाम सामने आया। ऐसे में वपस से छात्र से पूछताछ की गई तो उसने इस बात का खुलासा किया। उसने बताया कि मैंने पेटीएम डेबिड कार्ड के नंबर से मेरे फोन में अकाउंट खोला और जब भी ट्रांजेक्शन करता हूं तो सीवीवी नंबर डाल देता हूं।