इंदौर, आकाश धोलपुरे। निजी स्कूलों द्वारा लगातार फीस भरने के दबाव के बाद अब इंदौर पालकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यही वजह है कि कोविड संकट के बीच निजी स्कूलों द्वारा फीस भरने के दबाव के बाद अब पालक एक जाजम पर आकर विरोध कर रहे है। गुरुवार को भी इंदौर में फीस की मांग करते हुए सेंट रेफियल स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से वंचित करने के विरोध में पेरेंट्स ने गुरुवार को स्कूल कैंपस में प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रबंधन कलेक्टर-मुख्यमंत्री की बातों से सहमत नहीं है और प्रबंधन का कहना है कि हमारे ही नियमों से स्कूल चलाया जाएगा। वही पालकों का कहना है कि बच्चों को ऑनलाईन क्लासेस से वंचित कर देना उनके भविष्य के हित में नहीं हैं।
दरअसल, कोरोना संकट काल और लॉक डाउन के बीच कई पालकों की नौकरियां चली गई है, लिहाजा अब वो फीस कम करने की मांग करते दिखाई दे रहे है। आधी फीस की माफी की मांग के साथ इंदौर में पालकों ने आज जमकर हंगामा मचाया और स्कूल परिसर में ही प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शहर के कृषि महाविद्यालय रोड़ स्थित सेंट रेफियल्स स्कूल में पालकों द्वारा मचाये गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बीते दिनों जब सीएम एक दिनी प्रवास पर इंदौर आये थे, उस दौरान भी निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पालकों ने सीएम के काफिले को रोककर अपनी समस्या बताई थी। जिसके एक दिन बाद ही सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि पालकों को परेशानी न हो इस बात का ध्यान प्रशासन रखे और निजी स्कूलों की मनमानी नही चलने दी जाएगी। सीएम ने VC के जरिये इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे, बावजूद इसके इंदौर पालकों के विरोध की तस्वीरें आये दिन सामने आ रही है।