मप्र के इस विधायक को पीएम मोदी ने किया ट्वीट, ‘चौकीदार’ बने बीजेपी MLA

Updated on -
pm-modi-tweet-bjp-mla-ramesh-mendola-indore

इंदौर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहते है| इस बार पीएम की सक्रियता से प्रदेश के एक बीजेपी विधायक खुश नजर आ रहे है|  क्योंकि पीएम मोदी ने विधायक के ट्वीट पर रिट्वीट कर शुभकामनाएं भी दी। दरअसल,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को ट्वीट कर पार्टी के सोशल मीडिया केपेन ‘मै भी चौकीदार ‘ में सहयोग के लिए बधाई दी  साथ ही उनकी सराहना भी की | पीएम ने इसके लिए मेंदोला को एक हस्ताक्षरित पत्र भी ट्वीट के माध्यम से भेजा है ।

दरअसल पीएम ने इस अभियान में इम्पेक्ट क्रिएट करने वाले मेसेज को ध्यान में रखकर चुनिदा युवाओं , महिलाओं और प्रॉफेशनल्स और विधार्थीयो के साथ ही कुछ नेताओ को खुद ट्वीट कर आभार माना है|  उस अभियान के तहत इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला को ट्वीट कर आभार व्यक्त किया|  प्रधानमंत्री के ट्वीट को विधायक रमेश मेंदोला ने रीट्वीट करते हुए लिखा 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं के केंद्र भारत के अप्रतिम जननायक माननीय नरेंद्र मोदी से मिला ये प्रतिसाद पूरे प्रदेश के मतदाताओं में उत्साह का संचार करेगा। प्रदेश के एकमात्र विधायक रमेश मेंदोला को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया । प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल चेंज कर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है, इसके बाद रमेश मैंदोला ने भी अपना ट्विटर हैंडल चौकीदार रमेश मेंदोला कर लिया है| इसी के साथ में देश भर में भाजपा नेता अपना ट्विटर हैंडल चेंज कर रहे हैं|

 

 

 

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News