फसल बीमा योजना: ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ, किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Updated on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज 26 फरवरी 2022 शनिवार को इंदौर जिले के सांवेर के ग्राम बूढ़ी बरलाई स्थित मालवा सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में “मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ” फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान का शुभारंभ किया।इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की खराब फसल देखकर आत्मा रोती है। आंसू केवल किसानों के आंखों में नहीं आता। उसका दर्द और तड़प हमारे सीने में भी होती है। तब हम दिन-रात मेहनत करके कोशिश करते हैं कि किसानों के नुकसान की भरपाई हो जाए।

BSNL Recruitment 2022: इन पदों पर निकली भर्ती, 9 मार्च लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि  जब सोयाबीन की फसल की खराब हुई थी। तब हम खेत-खेत पर गए, वहां कई लोगों का बीमा भी नहीं हुआ था। हमने दिन-रात, रविवार के दिन भी कार्यालय खुलवाकर सर्वे और दावे बनवाकर किसानों के खातों में राशि डाली।पिछले दिनों हमने फसल बीमा योजना के अंतर्गत 7 हजार 618 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में भेजी। इंदौर जिले में दावे का पैसा 380 करोड़ 54 लाख रुपए दिया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने विभिन्न माध्यमों से किसानों के खातों में एक लाख 72 हजार 894 करोड़ रु विगत 22 महीनों में डाले हैं यह अपने आप में चमत्कार है।माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्ज का 29,834 करोड़ रु का ब्याज भरा। किसानों को खेती के लिए बिजली कनेक्शन में 30 हजार करोड़ का अनुदान दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के 10,337 करोड़ रु अन्नदाता के खातों में डाले गए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 2018-19 का 3372 करोड़ और 2019-20 का 6 हजार 16 करोड़ के दावों का भुगतान किया।अभी 7618 करोड़ रु खातों में फिर डाले गए।किसान कल्याण योजना के 4569 करोड़, कीट-ब्याधि से नुकसान खरीफ फसल के 3500 करोड़, सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रु का भुगतान किया गया है।पीएम मोदी और कृषि मंत्री तोमर जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस अभिनव योजना की शुरुआत के लिए इंदौर को चुना। भारत के प्रधानमंत्री जी लगातार किसानों की चिंता कर रहे हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

किसानों को मिलेगा लाभ

“मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ” के अंतर्गत पीएमएफबीवाई (PMFBY) में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसियों की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी। कृषि मेले के माध्यम से किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान प्राकृतिक खेती और किसानों के लाभ के लिए कई सरकारी योजनाओं की जागरूकता संबंधी लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया जाएगा।। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जमीन के रिकॉर्ड, क्लेम प्रोसेस और अन्य जानकारियां शामिल हैं।

ये है पॉलिसी का उद्देश्य

बता दे कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत कार्यान्वयन वाले सभी राज्यों में किसानों को ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ के लिए फसल बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए डोर-टू-डोर वितरण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सभी किसानों को PMFBY के तहत अपनी नीतियों, भूमि अभिलेखों, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में संपूर्ण जानकारी से अवगत कराना है।इसकी शुरूआत पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 फरवरी, 2016 को मध्य प्रदेश के सीहोर में की गई थी जिसके तहत फसल के नुकसान/क्षति से पीडि़त किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

 

फसल बीमा योजना: 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान का शुभारंभ, किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News