इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
पुलिस मीडिया संवाद 2020 का सोमवार को इंदौर में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान ना सिर्फ शहर की फिजा को सुधारने के लिए मीडिया और पुलिस आपस मे किस तरह से सामंजस्य बना रहे इस बात पर भी मीडिया और पुलिस ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान जहाँ एसएसपी क्राइम ब्रांच अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को शहर की नब्ज पर हाथ रखकर किये जा रहे कार्यो की सरहाना की तो दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार और अपराध की खबरों से वास्ता रखने वाले सुमित ठक्कर ने साफ किया कि बीते दिनों शहर में जो कार्रवाई की गई उसकी तारीफ कर कहा कि जनता का फीडबैक है कि पुलिस ऐसी कार्रवाई निरन्तर जारी रखे। इसी दौरान ठक्कर ने गुजारिश की कार्यक्रम को नया मोड़ देकर माहौल को खुशनुमा बनाया जाए। फिर क्या था डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने सुरीले नगमे सुनाए तो दूसरी और पत्रकार शकील सिकंदर ने राहत भरे अंदाज में शायरियों से सभी का दिल जीता। इस मौके पर गीत संगीत के साथ मिमिक्री का दौर भी अंत तक बना रहा। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ किया गया।