पुलिसकर्मी की बेटी ने भरी उड़ान, महकमे ने किया सम्मान

police-department-honored-to-daughter-of-policemen-

इंदौर. इंदौर में रह चुके एक थाना प्रभारी की बेटी के आईआईएम लखनऊ में हुए सिलेक्शन के बाद पूरे पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है। दरअसल, वर्तमान में चन्द्रावतीगंज थाने में बतौर निरीक्षक अपनी सेवाएं दे रहे शैलेंद्र सिंह जादौन की बेटी वत्सला जादौन ने हाल ही नेशनल लेवल की एग्जाम CET में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल किए इसके बाद वत्सला को देशभर के आईआईएम कॉलेज से प्रवेश के लिए ऑफर आये लेकिन वत्सला ने आईआईएम लखनऊ को चुना। उनकी उपलब्धि पर ना सिर्फ जादौन परिवार खुश है बल्कि समूचे पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है। इसी के चलते शुक्रवार को इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने आज हौंसलो की उड़ान भरकर मंजिल की ओर बढ़ रही बेटी का सम्मान पूरे मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे की ओर से किया।

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने इस मौके पर कहा कि ये कामयाबी पूरे पुलिस महकमे के लिए सम्मान की बात है और महकमे के अन्य कर्मचारी व अधिकारियों के बच्चे इस बात से सीख लेकर आगे बढेगे इतना ही इंदौर एसएसपी ने आईआईएम की पढ़ाई का खर्च पुलिस वेलफेयर सोसायटी से देने की बात की जो कि बाद में रिम्बस होगा। आमतौर पर पुलिस ज्यादातर समय लॉ एंड ऑर्डर के चलते ड्यूटी पर तैनात रहती है ऐसी सूरत में जब विभाग के कई आला अधिकारी और कर्मचारी तनाव से डिप्रेशन में चले जाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे अधिकारी भी है जो ड्यूटी पर तैनात होने के बाद भी अपने परिवार के संपर्क में रहते हैं और ऐसा समन्वय स्थापित करते हैं जिससे उनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर सकें और इसी के चलते बेटी की कामयाबी पर जादौन परिवार गर्व महसूस कर रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News