प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की हुई मुलाकात, सीएम शिवराज ने पीएम को प्रदेश आने का दिया न्योता

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, ये मुलाकात संसद भवन में हुई, सीएम ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया, सीएम ने केन बेतवा योजना का शुभारंभ करने के लिए प्रधानंत्री को आमंत्रित किया, उन्होंने इस परियोजना के लिए बजट देने पर प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। दिल्ली से इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई और कई महत्त्वपूर्व मुद्दों पर आपस में चर्चा हुई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट इंदौर में बनकर तैयार हुआ है जहां कचरे से बायोगैस बनाया जा रहा है। इस प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। वही महाकाल मंदिर के परिसर में विस्तार में काम चल रहा है पहला चरण पूरा होने में लगभग 2 महीने का समय लगेगा प्रधानमंत्री से निवेदन किया है पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद उसका लोकार्पण करने का समय हमें दे।

यह भी पढ़े.. नहीं जमा किया टैक्स तो घर के सामने बजेगे ढोल, लगेगें चौराहों पर होर्डिंग्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद दिया है कि उन्होंने केन और बेतवा जो परियोजना के लिए बजट दिया,इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे उनसे 10,00,000 हेक्टेयर इलाके में सिंचाई होगी, उससे कई गांवों में पानी पहुंचेगा और 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा, यह परियोजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देगी, वहां की जनता की तकदीर भी बदलेगी, इसके साथ ही दोनों के बीच मध्यप्रदेश से कई विषयों पर चर्चा हुई है वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे खेती की तर्ज पर मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती के लिए रखवा बने और बड़े इसके लिए अभियान शुरू किया जाएगा मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ मैंने चर्चा की है जिन मंत्रियों के पास खेती की जमीन है कम से कम उस जमीन के एक चौथाई में प्राकृतिक खेती करें, मध्यप्रदेश में स्टार्टअप के क्षेत्र में युवा बेहतर काम कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur