माँ अहिल्या के चरणों में पहुंचकर मेयर सहित जीते हुए पार्षद ने लिया आशीर्वाद, कहा – विजय जुलूस नहीं निकालने का लिया था सामूहिक निर्णय

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश और देश के सबसे स्वच्छ शहर में बुधवार को जो हुआ वो अब एक इतिहास बन गया है। दरअसल, यहां नवागत महापौर (mayor) और बीजेपी पार्षदों  ने सामूहिक निर्णय लेते हुए अपने पहले ही कदम पर ऐसा निर्णय लिया जो जनता के हित मे है। इंदौर में विजयी जुलूस निकालने के बजाय महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षदों ने माँ अहिल्या का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़े…अब्दुल्ला शफीक की धमाकेदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी मात


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”