Indore : शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में लुटेरी दुल्हनों का गैंग भी सक्रिय हो गया है। दरअसल, यह गैंग लड़कों को अपने झांसे में लेकर उनसे शादी करने के बाद में पैसे लुटने का काम करता हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया हैं बताया जा रहा हैं कि एक गैंग को सोमवार के दिन ही भंवरकुआँ पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल एक लड़की शादी के दो दिन बाद ही सत्तर हजार रुपए लेकर खजराना मंदिर से फरार हो गई।
इसी मामले में पुलिस ने आरोपित और उसकी माँ के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया है। इस मामले को लेकर फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज करवाते हुए लिखवाया गया था कि मैं बैंगलोर में गैस एजेंसी पर नौकरी करता हूं। मेरे पास महेन्द्र यादव का फोन आया कि तुमको शादी करनी हैं। मेरी रिश्तेदारी में एक अच्छी लकड़ी है। ऐसे में मैं बैंगलोर से 2 दिसंबर के दिन इन्दौर आ गया।इंदौर में जब मैं महेन्द्र से मिला तो उसने और उसके एक साथी दो-तीन लड़कियों के फोटे मुझे दिखाई। ऐसे में एक लड़की मुझे पसंद आ गई।
लड़की का नाम शिवानी बताया गया था। ऐसे में दो दिसंबर के दिन ही रात 8.30 बजे हार पहनाकर मेरी शादी शिवानी से करवा दी। उसके बाद लड़की के भाई ने बताया की हम क़र्जे में डूबे हुए है ऐसे में मैंने उन्हें तुरंत ही सत्तर हज़ार रुपए नगद दे दिए। उसके बाद अगले दिन मैंने एक लाख रुपए नकद प्रमिला और राजू को दिए। शादी की लिखा पड़ी एक स्टांप पर की गई। शादी के बाद जब अगले दिन हम खजराना गणेश मंदिर गए तो शिवानी मंदिर से ही ग़ायब हो गई मैंने उसे बहुत ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद मैंने पता लगवाया तो ये बात सामने आई की प्रमिला झूठी शादी करवाती है। जिससे मेरी शादी करवाई गई वह प्रमिला की लड़की नहीं बल्कि राजू की वाइफ है। उसका नाम मंजू लोधी बताया गया है।