पांच बार हनुमान चालीसा पाठ पर शिवराज के मंत्री का बड़ा बयान, पूजा में भी स्टाइल बदल रहा है

इंदौर, आकाश धोलपुरे। लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Controversy) थम नहीं रहा है। शिवराज सरकार (Shivraj Government) के मंत्री का इस विषय में बड़ा बयां आया है। प्रदेश के MSME मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा का कहना है कि आज जमाना बदल रहा है, बदलते जमाने के साथ नई टेक्नोलॉजी और स्टाइल बदल रही है, ऐसे में यदि पूजा पद्धति भी स्टाइल बदल रहा है तो दिक्क्त क्या है ? सभी को अपने अपने धर्म और पूजा पद्धति की स्वतंत्रता है।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दुबई एक्सपो में शामिल होकर लौटे स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।  कार्यक्रम में प्रदेश के MSME मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (MSME Minister Om Prakash Saklecha), इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। इंदौर रेसिडेंसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने मंत्रियों और सांसद से कई सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासाओ को शांत किया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....