एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में पदस्थ एसआइ राजेंद्र शुक्ला के बेटे प्रवीण शुक्ला ने मंगलवार को खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही प्रवीण की जान निकल गई। बताया जा रहा है कि प्रवीण गोल्डन पाम में फ़्लैट में रहता था प्रवीण ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मौत के घाट उतारा। प्रवीण ने घटना को बाथरूम में अंजाम दिया।

यह भी पढ़े.. जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे नारे की छपी साड़ी बांटेगी भाजपा, योगी और मोदी की भी होगी तस्वीरें

हालांकि प्रवीण ने यह कदम आखिर क्यू उठाया परिजन समझ नहीं पा रहे है, उनकी माने तो कोई भी ऐसा कारण नहीं था जिसकी वजह से प्रवीण इतना बड़ा कदम उठा गया। बताया जाता है कि प्रवीण बीबीए की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था। इसके बाद परीक्षक ने उसका मोबाइल और उत्‍तर पुस्तिका जब्त कर ली थी। इसके बाद से ही प्रवीण गुमसुम था और ना ही दोस्तों और न ही परिजनों से जायद बात कर रहा था, प्रवीण की मौत से परिजन सदमें की स्थिति में है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News