प्रबुद्धजनों के बीच स्मृति ईरानी पेश करेगी “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ की रिपोर्ट

Published on -

INDORE NEWS :  केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 24 जून को इंदौर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह यहां आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर ( पीपीआरसी ) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी करेंगी।

“नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“

स्मृति ईरानी कल 24 जून को दोपहर में दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। यहां वे दोपहर करीब 2 बजे होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेंगी। कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर ( पीपीआरसी ) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ रिपोर्ट को प्रबुद्ध एवं गणमान्य जनों के समक्ष जारी करेंगी। उक्त रिपोर्ट को पीपीआरसी द्वारा पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आयें बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया है। कार्यक्रम में पीपीआरसी के निर्देशक रिपोर्ट की पीपीटी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के पश्चात् केंद्रीय मंत्री उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन- पूजन करेंगी। उज्जैन से लौटकर शाम 5 बजे श्रीमती ईरानी बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News